खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के पटियाला में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है जिसको देखकर हर कोई गुस्सा कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद अब महिला आयोग ने भी बड़ी कार्रवाई की है। महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को रस्सियों के साथ बांधकर चौराहे पर खड़ा कर दिया गया है।
गांव वालों ने दी सजा
बताया जा रहा है कि महिला का बेटा पास में रहने वाली 2 बच्चों के साथ भाग गया है। ऐसे में उसके बेटे की सजा गांवों वालों ने उसकी मां को दे दी है। लोगों ने सजा के तौर पर महिला को 4 घंटे तक रस्सियों के साथ बांध कर रखा। यह सारी घटना शहर के शांतिपूर्ण इलाके में हुई। इसके बाद स्थानीय लोग और राज्य के निवासी हिल गए हैं।
महिला आयोग ने दिया नोटिस
पूरे मामले की वीडियो जब सोशल मीडिया पर आई तो पंजाब राज्य महिला आयोग ने तुरंत एक्शन लिया। सनौर पुलिस ने लिखित में निर्देश भी जारी कर दिए। आयोग ने पुलिस को मामले की जांच करते हुए पूरे रिपोर्ट सौंपने का आदेश दे दिया है। आयोग के अध्यक्ष ने एक पत्र जारी किया है जिसमें यह बताया कि यह मामला संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है। पत्र के मुताबिक, पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम 2001 की धारा के अंतर्गत आयोग को ऐसे मामलों की जांच करने के लिए रिपोर्ट मांगने का पूरा अधिकार है।
पुलिस पर उठाए महिला संगठन ने सवाल
सामाजिक संगठन और महिला अधिकार समूह पुलिस की कार्रवाई पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि घटना के बाद भी लोग कानून अपने हाथ में कैसे ले सकते हैं। उन्होंने मामले में जितने भी लोग मौजूद थे उन पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।