पान मसाला का ऐड करने पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इन तीनों के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका दायर की गई थी। इसके जवाब में डिप्टी सॉलिसिटर जनरल का कहना है कि इस मामले में 20 अक्टूबर को तीनों एक्टर्स को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है।
पद्म अवॉर्ड पाने वाले एक्टर्स के लिए ऐसा करना चिंताजनक
याचिकाकर्ता एडवोकेट मोतीलाल यादव ने अपनी याचिका में कहा कि पद्म पुरस्कार प्राप्त कर चुके अभिनेताओं के लिए गुटखा और पान मसाला का ऐड करना बहुत चिंताजनक है। ये पदार्थ लोगों के हेल्थ के लिए खतरनाक हैं, ऐसे में इतने बड़े सेलिब्रिटीज ऐसे पदार्थों का प्रचार-प्रसार कैसे कर सकते हैं। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि कारण बताओ नोटिस पहले ही दिया चुका है।
सॉलिसिटर जनरल ने कहा- तीनों एक्टर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा
इस याचिका को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2023 में कोर्ट ने कैबिनेट सचिव, मुख्य आयुक्त और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को नोटिस जारी किया था। याचिका में सितंबर 2022 के आदेश का कथित तौर पर पालन न करने के कारण अवमानना कार्रवाई की मांग की गई थी।
इसके जवाब में डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एस.बी पांडे का कहना है कि इस मामले में तीनों एक्टर्स को पहले ही कारण बताओ नोटिस दिया जा चुका है। मामला चूंकि सुप्रीम कोर्ट में है तो इसलिए इसे हाईकोर्ट से निरस्त करना चाहिए। कोर्ट ने आगे की कार्रवाई के लिए 9 मई 2024 का डेट रखा है।
पान मसाला का ऐड करने पर इन तीनों एक्टर्स को काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है। अक्षय कुमार ने तो पान मसाला के एक ब्रांड के साथ अपने सारे करार खत्म कर लिए हैं। 2022 में अक्षय जब इस पान मसाला ब्रांड के साथ जुड़े थे, तो उनकी काफी आलोचना हुई थी। क्योंकि अक्षय हमेशा सभी को फिटनेस के लिए जागरूक करते हैं। अचानक पान मसाला के ऐड में अक्षय को देख सभी को हैरानी हो गई थी। अक्षय ने उस वक्त कहा था कि वो अब भविष्य में कभी ऐसे उत्पादों के साथ कोई भी डील नहीं करेंगें।