खबरिस्तान नेटवर्क: फतेहगढ़ साहिब से एक बड़ी खबर सामने आई है। फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के पास बस स्टैंड के पास दो दुकानों में आग लग गई है। इस हादसे में काफी नुकसान भी हुआ है हालांकि किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन दुकान में पड़ा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया है। यह घटना देर रात की है।
दुकान का जला सारा सामान
इस घटना की जानकारी देते हुए कबाड़ व्यापारी ने बताया कि वह लंबे समय से अपने व्यवसाय से परिवार चला रहे हैं। अपना माल उन्होंने आगे की सप्लाई के लिए जमा किया था। उन्हें आग लगने की जानकारी भी आस-पास के लोगों ने दी। मौके पर जब वह दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान जल गया था। इस सारे मामले की जानकारी देते हुए फायर अफसर ने बताया कि आग बहुत तेजी से दुकान में फैल रही थी। ऐसे में आग को काबू करने के लिए उन्होंने सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ में से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां बुलाई। आग रात के समय लगी इसलिए स्थिति बहुत नाजुक हो गई। फायर ब्रिगेड़ की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की जिससे आग फैलने से रुकी।