ख़बरिस्तान नेटवर्क : उज्जैन जिले के तराना में यात्रियों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक हिस्से में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। ये आग इतना भीषण था कि इसकी लपटे आसमान तक दिखाई दें रही थी। धुआं उठने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है। अधिकारियों ने मौके पर आग पर काबू पाया। मगर आग इतना भीषण था कि बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जनरेटर कोच में लगी आग
आग लगने कि वजह अभी तक सामने नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के जनरेटर कोच में तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के करीब आग लग गयी। बता दें कि इस कोच में कोई यात्री नहीं होते इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन की मरम्मत के बाद शाम को ट्रेन को रवाना कर दिया गया। फिलहाल रेलवे अधिकारी इस जांच में जुटे है कि आग कैसे लगी ?
लोगों ने भी पानी डाल बुझाया आग
जानकारी के मुताबिक पहले ट्रेन के जनरेटर कोच में आग लगी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रेन से इस डिब्बे को अलग कर दिया। फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना के दौरान लोगों ने भी मदद की और कोच के कांच तोड़कर और पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके कुछ देर बाद आग पर काबू प लिया गया। रेलवे अधिकारियों और लोगों कि सहायता से ये बड़ा हादसा टल गया।