ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर से एक धार्मिक स्थान पर बेअदबी का मामला सामने आया है। जहां एक प्रसिद्ध मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति को खंडित किया गया। ये घटना शहर के सोढल रोड पर मौजूद थापरा बगीची के एक मंदिर में हुआ। इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान बहादुर उम्र 34 के रूप में हुई है, जो जालंधर का ही निवासी है।
पुजारी पर भी किया जानलेवा हमला
घटना आज सुबह की है। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में आ घुसा। अंदर आते ही उसने बेअदबी की कोशिश की। पुजारी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुजारी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथ कुछ नुकीली चीज लेकर घुसा था। देखते ही देखते उसने शनि देव की मूर्ति पर वार कर दिया। जिससे मूर्ति खंडित हो गई।
इस घटना का पता लगते ही इलाके के लोग मंदिर में इकट्ठे हो गए, फिर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आ कर मामले को संभाला और आरोपी को काबू किया। इस घटना से माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा, लोगों में भारी रोष देखने को मिला। ऐसी घटनाओं से लोगों की धार्मिक भावना आहत होती है। लोग आरोपी को सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रहे है।
राजीव दुग्गल ने घटना पर जताया रोष
वहीं दूसरी और मॉडल टाउन एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि लोग धार्मिक स्थानों पर जा कर बेअदबी करते है और परिवार के लोग आकर बोलते हैं कि मानसिक हालत ठीक नहीं। उन्होंने आगे कहा की अगर ऐसी कोई समस्या होती है तो लोग उसे घर पर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई, तो वो सब धरणा लगाएंगे और आरोपी को सख्त सजा दिलवाएंगे।