ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ के सेक्टर-14 में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में छात्रों के बीच जमकर विवाद हो रहे हैं। 8 अप्रैल 2025 को छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। मंगलवार को रात के करीब 3 बजे एक और विवाद खड़ा हो गया। दोनों गुटों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में बदल गया और काफी छात्रों को चोटें भी आई हैं।
सेक्टर-11 थाने में दर्ज हुए पर्चे
दरअसल, स्टूडेंट सेंटर पर जॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्य शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं कुछ छात्रों ने देर रात 3:00 बजे बॉयज हॉस्टल-4 में JAC के खिलाफ पर्चे बांटे। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और उनमें झड़प शुरू हो गई। सिक्योरिटी कम होने के कारण छात्रों को कोई रोक नहीं पाया। इस घटना के बाद सेक्टर-11 थाने में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों पर क्रॉस पर्चे दर्ज किए गए हैं।
तमाशबीन बनी पुलिस
बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी में जिस समय छात्रों के बीच आपसी झड़प शुरू हुई उस वक्त मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद थी, लेकिन वह छात्रों को रोकने में असमर्थ रहे। पुलिसकर्मियों के सामने ही छात्रों के बीच लात घूंसे चले जहां कई बार उन्होंने छात्रों को एक दूसरे से अलग करने की कोशिश भी की। झड़प यूनिवर्सिटी में सुरक्षा पर सवाल उठाती है।
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर बड़ी चिंताएं
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। छात्र संगठनों ने भी अपील की है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण न किया जाए और छात्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।