ख़बरिस्तान नेटवर्क : म्यांमार एक बार फिर भूकंप दहल उठा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार दोपहर डेढ़ बजे 4.3 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में डर बैठ गया। भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
इससे पहले म्यांमार में 7.5 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने काफी तबाही मचाई थी। मरने वालों का आंकड़ा 1644 तक पहुँच गया, जबकि 3,400 से ज्यादा लोग घायल है और 139 लोग लापता थे।
भारत ने की थी मदद
म्यांमार में आए भूकंप में भारतीय नौसेना के जहाज INS सतपुड़ा और INS सुमित्रा देश की मदद की। ऑपरेशन के तहत 40 टन रिलीफ सामग्री म्यांमार के यांगून बंदरगाह भेजे गए। इसके अलावा 118 सदस्यीय फील्ड हॉस्पिटल यूनिट आगरा से म्यांमार के मांडले शहर भेजी गई थी।
बता दें की इससे पहले भारत ने मदद के लिए 15 टन राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं भेजी थी।