लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में वोटिंग से पहले जालंधर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरनजीत सिंह चन्नी लाइव हुए और उन्होंने लोगों से वोट जरूर देने की अपील की। साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनकी फेक ऑडियो बनाकर वोटरों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
उनका आरोप है विपक्षी पार्टियां उनकी आवाज से मिलती आवाज की एक फेक ऑडियो वायरल कर रहे हैं। जिसके जरिए वह वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। चन्नी ने वोटरों से अपील की है कि वह विपक्षियों के बहकावे और अफवाहों से बचें और वोट जरूर देने जाएं। ताकि कांग्रेस की जीत का निश्चित किया जा सके
भाजपा नेताओं के सूट बांटते की वीडियो वायरल
चरनजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया कि एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी की पत्नी और भाजपा नेता मंदिर के अंदर महिलाओं को सूट बांट रहे हैं। चन्नी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां वोटरों को प्रलोभन दे रही हैं और राशन भी पकड़ा गया है। बता दें कि एक महिला ने यह सूट बांटते हुए वीडियो बनाई है। जोकि वायरल हो रही है।