खबरिस्तान नेटवर्क: गुजरात से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। बनासकांठा के डीसा में धुनवा रोड पर बनी एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। विस्फोट होने के कारण फैक्ट्री में बहुत भयानक आग लग गई है। इस आग में 5 से ज्यादा मजदूर मर गए हैं। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई। मौके पर ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। अब सामने आई जानकारी के अनुसार, 17 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग जिंदा जलकर मर गए हैं।
पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
दीसा के धुनवा रोड़ पर दीपक ट्रेडर्स नाम की एक पटाखा फैक्ट्री बनी है। इस फैक्ट्री में आतिशबाजी बनाते हुए एक विस्फोटक पदार्थ में अचानक से विस्फोट हुआ जिसके कारण आग लग गई है। यह आग पटाखा फैक्ट्री में लगने के कारण काफी फैल गई। आग की घटना की सूचना मौके पर दीसा के अग्निशमन विभाग को भी दी गई।
आगे में फंसे हैं कई मजदूर
आग की यह घटना डीसी के पास में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुई है। डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक ने बताया कि आग लगने के बाद सिलसिलेवार विस्फोट हुआ। विस्फोट होने के कारण फैक्ट्री के कुछ हिस्से भी ढह गए बताया जा रहा है कि इन हिस्सों में कुछ श्रमिक फंसे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
जो मजदूर हादसे में घायल हुए हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री का स्लैब टूट गया था जिसके कारण बचाव कार्य में बाधा हुई और घटनास्थल पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। माना जा रहा है कि किबोइलर फटने के कारण ब्लास्ट हुआ है और उसके बाद आग लगी है। वहीं जिला अधिकारी ने 6 मजदूरों की मौत की जानकारी दी है।