गुजरात में पुलिस के साथ मिलकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ज्वाइंट ऑपरेशन में ड्रग्स बनाने वाली कई मेगा लेबस (लैबोरेट्रीज) का खुलासा किया है। जानकारी मुताबिक 300 करोड़ की दवाएं भी जब्त की गई है। रात भर चले इस मल्टीस्टेट ऑपरेशन में कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन, 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया है।
वहीं इस ऑपरेशन के तहत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वहीं इस पूरे कारनामे का सरगना पहचान लिया गया जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
Ephedrine का इस्तेमास कहा होता है?
एफेड्रिन रक्त वाहिकाओं द्वारा काम करता है और हृदय और फेफड़े में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जिससे रोग की स्थिति में सुधार होता है। इफेड्रिन, सिम्पेथोमिमेटिक एजेंट नामक दवाओं की एक श्रेणी से सम्बन्ध रखता है। एफेड्रिन एक केंद्रीय तंत्रिका तंत्र(Central nervous system) उत्तेजक है जिसका उपयोग स्पाइनल एनेस्थीसिया के दौरान हाइपोटेंशन के इलाज के लिए किया जाता है।
एसीटोन का इस्तेमास कहा होता है?
एसीटोन एक केमिकल है जिसका उपयोग गीले पोंछे से लेकर बालों के रंगों तक के उत्पादन में किया जाता है। स्लश फेशियल के रूप में जानी जाने वाली त्वचाविज्ञान प्रक्रिया मुंहासे, क्लोस्मा, एक्जिमा, रोसैसिया और सनबर्न जैसी सामान्य त्वचा समस्याओं का इलाज करने का वादा करती है।