गुजरात में सोमवार (7 अक्टूबर) को बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत और 54 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। वहीं, 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसा अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर रेलिंग से टकरा कर हुआ, जिसके बाद बस पलट गई।
रील बना रहा था ड्राइवर
घायलों को पालनपुर और अंबाजी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री ने बताया कि घाट पर बस चढ़ात समय ड्राइवर मोबाइल से रील बना रहा था। उसे मना भी किया लेकिन फिर भी रील बनाता रहा। इसी दौरान बस घाट पर हनुमान मंदिर के पास रेलिंग से टकराकर पलट गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।
मौके से हुआ फरार
वहीं, कुछ यात्रियों को कहना है कि ड्राइवर नशे में था। इसी के चलते वह हादसे के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार सभी लोग अंबाजी मंदिर से दर्शन कर दांता शहर लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के रहने वाले हैं। हादसे की खबर मिलते ही पास के ही एक गांव को लोग घायलों की मदद करने पहुंचे। लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अंबाजी के अस्पताल में भर्ती करवाया है।