गुड मॉर्निंग जी। पंजाब में एसवाईएल को लेकर सियासत गर्मा गई है। बीते दिन कांग्रेस के बाद शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव किया। वहीं भगवंत मान सरकार की ओर से दो विधानसभा का दो दिन का स्पेशल सेशन बुलाने की बात भी सामने आई है।
बुधवार के इवेंट
वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान का मैच।
मंगलवार की खबरें
पंजाब में दो दिन का विशेष सेशन
पंजाब सरकार ने दो दिन का स्पेशल सेशन बुलाया है। इस स्पेशल सेशन में SYL मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
SYL पर अकाली दल का चंडीगढ़ में प्रदर्शन
SYL मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस सुखबीर, मजीठिया और दलजीत चीमा समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
PGI में लगी आग
चंडीगढ़ के पीजीआई में आग लग गई। जिस कारण वहां पर मौजूद मरीजों में चीख-पुकार मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाने पर आग पर काबू पाया जा सका। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
11 अक्टूबर को द्वादशी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। बुधवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र लग जाएगा। साथ ही बुधवार सुबह 8 बजकर 41 मिनट तक शुभ योग रहेगा, उसके बाद शुक्ल योग लग जाएगा। इसके अलावा 11 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर प्लूटो मकर राशि में मार्गी हो चुके हैं।
मेष राशि (Aries Horoscope)
मेष राशि के लिए कुल मिलाकर दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वालों की बात करें तो आपको आपके ऑफिस में किसी काम के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है जिसमें आपको आर्थिक लाभ होगा और आपकी वेतन में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
वृषभ राशि के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। यदि आप किसी परेशानी में फंसेंगे तो आपको अचानक से किसी चाहने वाले की मदद मिल सकती है, जिससे आपका काम बन सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती हैं।
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मिथुन राशि के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपका ज्यादा से ज्यादा समय आपके परिवार के सदस्यों के साथ बीतेगा। परिवार के सदस्यों के साथ समय बीतने से आपका मन बहुत अधिक अच्छा रहेगा और आपको बहुत अच्छा लगेगा। अपने जीवन में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसके लिए आपके परिवार के सदस्य भी आपका सहयोग देंगे।
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि के लिए दिन थोड़ा सा मेहनत वाला हो सकता है। आपको अपने परिवार की जिम्मेदारियां के कार्य पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है जिसके कारण आप बहुत अधिक थकावट महसूस कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जो आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगा और आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा रहेगा।
सिंह राशि (Leo Horoscope)
सिंह राशि के लिए दिन बहुत ही अधिक भागा दौड़ी करने वाला रहेगा किसी कार्य को पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी भर सकती है तथा जिसके कारण आपको बहुत अधिक थकान भी हो सकते हैं। इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा छोटी सी बात बहुत अधिक बढ़ सकती है जिसके कारण आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
कन्या राशि के लिए दिन अच्छा होगा। आपको रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जो बहुत समय से आपको मिलने वाला था। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा। यदि आपके व्यापार में कोई परेशानी आती है तो आपको आपके किसी मित्र या संबंधी से बहुत बड़ी मदद मिल सकती है।
तुला राशि (Libra Horoscope)
तुला राशि दिन बहुत शानदार हो सकता है। छात्रों की बात करें तो यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं और आपकी परीक्षा नजदीक है, आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, तभी मन को एकाग्र करने के लिए छात्र हनुमान चालीसा पढ़े तो अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
वृश्चिक राशि के लिए दिन अच्छा रहेगा। यदि आपका कोई बहुत पुराना कार्य रुका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहेगा। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
धनु राशि के लिए दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है। आपका दिन संघर्ष से भरा हो सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको नौकरी में अपने किसी आवश्यक कार्य के लिए किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए बहुत ही शुभ कारी रहेगी।
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
मकर राशि के लिए दिन परेशानी वाला रहेगा। आपके माता-पिता के स्वास्थ्य का बिगड़ने से आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है इसलिए आप अपने माता-पिता का इलाज अच्छे से करवाएं अन्यथा, उनको बहुत अधिक परेशानी हो सकती है, उनकी सेवा करें जिससे वह आपको बहुत अधिक आशीर्वाद देंगे
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
कुंभ राशि के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। यदि आप किसी परेशानी में फसोगे तो कल आपका कोई पुराना मित्र आपकी बहुत बड़ी मदद कर सकता है जिससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिल सकती है। यदि आपके परिवार में बहुत समय से आर्थिक संकट चल रहा था तो वह कल खत्म हो सकता है।
मीन राशि (Pisces Horoscope)
मीन राशि के लिए दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई बुरा समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी, आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।