चंडीगढ़ के पीजीआई नहरु अस्पताल में देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे के कारण अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ में भगदड़ मच गई। आग का धुआं अस्पताल के इमरजैंसी ICU वार्ड तक पहुंच गया। इस हादसे के कारण अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है और उनका कंप्यूटर सिस्टम खराब हो गया है। पर गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
शुरूआती जांच में सामने आया है कि अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। यह हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ। आग लगने के तुरंत बाद ही मरीजों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल के स्टाफ को दी। अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया।
जहां आग लगी, उस वार्ड में थे 3 महीने के बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वार्ड में आग लगी वह नवजात बच्चों का था। आग लगने के दौरान वार्ड में 3 महीने से लेकर 2 साल के बच्चे ईलाज के लिए भर्ती थे। बच्चों को सुरक्षित दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर आग को बुझाने की कोशिश की गई।
मरीजों को सांस लेने में दिक्कत
वहीं अस्पताल में मौजूद दूसरे मरीजों को आग लगने के कारण सांस लेने में दिक्कत आई। वहीं कुछ मरीजों की आंख में जलन की शिकायतें भी सामने आई हैं। फिर उन मरीजों को भी अस्पताल के स्टाफ ने दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया।
अस्पताल का पूरा कंप्यूटर सिस्टम खराब
आग लगने के कारण अस्पताल का कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह से खराब हो गया। इसकी वजह से ब्लड बैंक सिस्टम ठप हो गया और कई जरूरतमंद मरीजों को खून नहीं मिल सका। लोग अपनी टेस्ट फीस भी नहीं जम करवा सके।
बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की टीम
PGI के अंदर फायर स्टेशन जब आग पर काबू पाने पर कामयाब नहीं हो पाया तो चंडीगढ़ की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सैक्टर 17 की फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होने करीब 2 बजे तक आग पर काबू पा लिया।