अमृतसर के गुमटाला चौक से राजा सांसी जाने वाली सड़क पर किसी ने 6 पान के खोखों में आग लगा दी। आग लगाने वाले युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं आग से खोखे का सारा सामान जलकर राख हो गया। खोखे के मालिक को देर रात फोन आया कि किसी ने उनकी खोखे में आग लगा। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।
इस मौके पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मीरां कोट चौक पर कुछ प्रवासी समुदाय के लोगों के खोखे को आग लगा दी गई। जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस घटना को कुछ शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है।
अमृतसर में ऐसी घटना नहीं की जाएगी बर्दाश्त
साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब और खासकर अमृतसर गुरु की नगरी है, यहां हर किसी को प्यार मिलता है, चाहे वह किसी भी समुदाय का हो। लेकिन ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इन बुरे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर में ऐसी घटना कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे।