कपूरथला सुल्तानपुर लोधी जी टी रोड ट्रेन कोच फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे बनी प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में बीती रात अचानक आग लगने से करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और समाजसेवियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और कपूरथला फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, और 3 घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड कपूरथला कार्यालय के अनुसार रात करीब 12 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया।
भुलाना चौकी के इंचार्ज ASI पूर्णचंद ने बताया कि आग को बुझाने में लगभग 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपयोग में लाई गई। जिसमें कपूरथला फायर ब्रिगेड के अलावा RCF, सुल्तानपुर लोधी तथा करतारपुर से भी फायर गाड़ियां मंगानी पड़ी।
साथ ही ASI पूर्णचंद ने कहा कि इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि झुग्गियों में खाना बनाते हुए अचानक आग लगी और उसने भीषण रूप ले लिया।