मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय भवन (वल्लभ भवन) में आज सुबह आग लग गई। आग वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 गेट के सामने पुरानी बिल्डिंग में लगी है। मंत्रालय में लगी आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को सफाई कर्मचारी ने दी। कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग फैलते ही जा रही है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली है। भोपाल कलेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को मॉनीटरिंग करने और दोबारा ऐसी घटनाओं को रोकने के कदम उठाने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने आग लगने की घटना की जांच के भी निर्देश दिए है।