बरनाला में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान 24 साल के मंगल सिंह पुत्र गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक बरनाला के धनौला का रहने वाला था और दो बहनों का इकलौता भाई था।
मामूली बात पर हुई बहस
जानकारी देते हुए मृतल की मां ने बताया कि मंगल सिंह कल रात एक शादी समारोह में डांस कर रहा था, जहां उसकी एक युवक से मामूली बात पर बहस हो गई। इस दौरान उस युवक ने अपने पिता को बुला कर तेजधार हथियार से बेटे मंगल पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए ।
दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक
जिसके बाद मंगल के दोस्तों ने उसे सिविल अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गयी है। बता दें कि मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी थी और एक बहन की शादी होनी बाकी थी।