बरनाला में एक चलती ऑल्टो कार में आग लग गई। जिससे कार चालक की आग में जलने से मौत हो गई। हादसा बरनाला के मोगा बाईपास पर हुआ। मृतक बरनाला के दराज गांव का रहने वाला है, जो सुबह अपने गांव के धार्मिक डेरे में सेवा करने के बाद किसी काम से बरनाला आया था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया।
मृतक घर में अकेला कमाने वाला था
मृतक के रिश्तेदार जसवीर सिंह ने बताया कि गांव दराज निवासी 32 वर्षीय जगतार सिंह आज सुबह गांव के धार्मिक शिविर में सेवा कर रहा था। इसके बाद वह किसी काम से बरनाला आ गया। जिस दौरान उनकी चलती गाड़ी में आग लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक घर में अकेला कमाने वाला था, जिसके 10 और 12 साल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
फायर ऑफिसर जसप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चलती ऑल्टो कार में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कार नंबर से मृतक की पहचान हुई
SHO निर्मल सिंह ने बताया कि बरनाला के मोगा बाईपास पर एक ऑल्टो कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कार में व्यक्त पूरी तरह से जल चुका था। इसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। कार नंबर से मृतक की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।