जालंधर के पुरानी सब्जी मंडी चौक पर रथ से बंधे दो घोड़ें निकलकर बेकाबू हो गए और कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए है। वहीं, एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में एक घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद प्रिंस ने बताया कि वह हादसे के दौरान चौक में ही मौजूद थे। अचानक दो घोड़ों से बंधा बेकाबू रथ सीधे लोगों में टकरा गया। जिसमें एक कार भी पूरी तरह से शीशे टूट गए।
रथ पर कोई नहीं था सवार
गनीमत रही कि उस समय रथ पर कोई व्यक्ति सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि रथ और घोड़े हैप्पी घोड़ी वाले के हैं। घटना के दौरान घोड़े के मालिक का कुछ पता नहीं चल पाया है और ना ही घोड़े के बेकाबू होने के कारणों का पता चल पाया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को दे दी गई है।