कनाडा से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां एक पंजाबी लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरमीत कौर (23) के रूप में हुई है। गुरमीत पढ़ाई करने के लिए दिसंबर 2023 में कनाडा गई थी। मृतका बरनाला ज़िले के भदौड़ (Bhadaur) की रहने वाली थी।
10 महीने पहले गई थी विदेश
मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरमीत दिसंबर 2023 में विदेश गई थी, लेकिन 1 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से बेटी की मौत हो गई। गुरमीत के पिता खेती का काम करते हैं। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने भारत और पंजाब सरकार से मृत लड़की का शव भारत लाने में मदद करने की अपील की है।
1 सितंबर को भी कनाडा में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान प्रभजीत सिंह के रूप में हुई है। प्रभजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
दिल का दौरा पड़ने से गई जान
पिता ने कर्ज लेकर प्रभजीत की पत्नी को ढाई साल पहले कनाडा भेजा था और फिर प्रभाजीत को डेढ़ साल पहले कनाडा भेजा था, वहीं कनाडा में दो महीने पहले प्रभाजीत की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया थी। लेकिन बीते दिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेटे प्रभजीत की मौत हो गई।
8 अगस्त - रोजी-रोटी कमाने के लिए कनाडा गए एक पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान तेजबीर सिंह के रूप में हुई । वह जिला तरनतारन के विधानसभा एरिया पट्टी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक 2 साल पहले विदेश गया था।
22 जुलाई - बटाला की रहने वाली लखविंदर कौर की सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। बैंप्टन के नजदीक यह हादसा हुआ था। उसके साथ भी दो अन्य लड़कियों की मौत हुई थी।
27 जुलाई - एक भयानक सड़क हादसे में 3 पंजाबियों की मौत हो गई थी। तीनों कनाडा में पढ़ाई करने गए थे। मृतकों में एक भाई-बहन भी शामिल थे। मौत की खबर मिलते परिवार को बड़ा सदमा लगा। वहीं, गांव मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।