मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार जीप और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस प्रयागराज से आ रही थी, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया ।
सिहोरा के पास जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रोंग साइड जाकर बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सी टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।