जालंधर में मानव तस्करी को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल की तरफ़ से जिले के 271 ट्रैवल एजेंटों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस उन ट्रैवल एजेंटों को जारी किए गए हैं, जिन्होंने अवधि समाप्त होने के बाद भी अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया।
दस्तावेजों की जांच के आदेश
इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी एस.डी.एम. को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ट्रैवल एजेंटों, इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स के कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया, ताकि किसी अनधिकृत ट्रैवल एजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की संभावना को रोका जा सके।
डॉ. अग्रवाल ने जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि जब भी जिले में किसी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाता है, तो उसके संबंध में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को तुरंत सूचित करना सुनिश्चित किया जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने ट्रैवल एजेंटों को जारी किए निर्देश
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी ट्रैवल एजेंटों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालयों के रिकॉर्ड को सही तरीके से मेंटेन रखा जाए और कोई भी ट्रैवल एजेंट, इमिग्रेशन कंसल्टेंट अधूरे दस्तावेजों के सहारे काम न करे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अनधिकृत तरीके से काम करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विदेश जाने के लिए हमेशा कानूनी रास्ते अपनाएं
साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने विदेश जाने के इच्छुक लोगों से अपील की कि वे हमेशा कानूनी रास्ते अपनाएं। उन्होंने कहा कि विदेश जाने के लिए रजिस्टर्ड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स से ही संपर्क किया जाए, जिनसे संबंधित सूची वेबसाइट www.jalandhar.nic.in और www.emigrate.gov.in पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए प्रोटेक्टर जनरल ऑफ इमिग्रेंट्स हेल्पलाइन नंबर 95306-41790 पर संपर्क किया जा सकता है या ईमेल [email protected] पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस वेबसाइट पर इमिग्रेशन एक्ट-1983 के तहत इमिग्रेशन नियमों की जानकारी के साथ-साथ इमिग्रेशन को लेकर शिकायत अपलोड करने की सुविधा भी दी गई है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो जालंधर की तरफ़ से विदेशों में रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://pdot.mea.gov.in देख सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 या कार्य वाले दिनों में ब्यूरो के कार्यालय (जिला प्रबंधकीय परिसर) में भी संपर्क किया जा सकता है।