फ्रांस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक में 300 भारतीयों यात्रियों से सवार एयरप्लेन को छोड़ दिया है। अब यह प्लेन भारत के लिए उड़ान भरेगा। फ्रांस सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। यह प्लेन फ्रांस के वाट्री एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट आएगा।
पूछताछ के बाद किया रिहा
फ्रांस में हिरासत में लिए गए सभी यात्रियों से 4 जजों ने मिलकर एक-एक कर पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद जजों ने जहाज को सभी यात्रियों समेत रवाना करने के आदेश जारी किए। जिसके बाद ही प्लेन ने मुंबई के लिए उड़ान भरी
गैर कानूनी तरीके से जा रहे थे अमेरिका-कनाडा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में सवार 300 यात्रियों में से 2 लोगों पर शक था। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई। वहीं इनमें 10 लोगों ने फ्रांस में शरण देने की मांग की। यह लोग निकारागुआ के रास्ते से अवैध तरीके से अमेरिका और कनाडा जाना चाहते थे। इनमें पंजाबी और गुजराती शामिल हैं।
भारत सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
वहीं इस मामले को लेकर भारत सरकार को एक रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें इस मामले का जिक्र किया गया है। हालांकि अभी तक भारत सरकार या अन्य किसी अधिकारी की तरफ से इस मामले पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।