पंचकूला के पिंजौर-टिपरा बाईपास पर सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय घटी जब एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मृतकों की पहचान अध्ययन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है। सभी युवक कार से हिमाचल से आ रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार का रूफ टूट गया और एक युवक 10 फीट दूर जाकर गिरा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद एंबुलेंस को भी बुलाया गया और शवों को अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक पंचकूला और ढली के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।