मशहूर पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई हैं। उन्होंने आप में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की है। जानकारी के अनुसार, उनके शामिल होने की आधिकारिक घोषणा आज सुबह 12 बजे पंजाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता सिरोपा पहनाकर उनका स्वागत करेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सोनिया मान ने इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। जहां अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सिरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।