पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गुरु रंधावा के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अस्पताल में चोट से उबरते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर प्रशंसक चिंतित हो गए हैं।
गुरु रंधावा कैसे हुए हादसे का शिकार?
आपको बता दें कि गुरु रंधावा के साथ यह हादसा उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सेट पर हुआ। गायक इस फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें वह घायल हो गए।
गायक ने पोस्ट कर जानकारी साझा की
गायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनके सिर पर पट्टी और कुछ घाव के निशान देखे जा सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'शौकी सरदार' के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और स्टंट करते समय घायल हो गए।
गायक ने अस्पताल से शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बुलंद है। फिल्म 'शौकी सरदार' के सेट से एक पल। एक्शन बहुत मुश्किल काम है। लेकिन मैं अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।