सिंगर गुरु रंधावा अब फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने मंगलवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया। इस रोमांटिक -कॉमेडी फिल्म में गुरु के अपोजिट सई एम मांजरेकर नजर आएंगी। फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म की कहानी आगरा में सेट है। फिल्म के टीजर में दिखाया है कि आगरा के रहने वाले गुरु और सई एक दूसरे से प्यार करते हैं पर उनकी लव स्टोरी में एक ट्विस्ट है। टीजर देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी में प्रेग्नेंसी का भी एंगल होगा। फिल्म में गुरु और सई के अलावा अनुपम खेर और ईला अरुण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। सई की यह तीसरी हिंदी फिल्म होगी। वो इससे पहले ‘दबंग 3’ और ‘मेजर’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं गुरु भी इससे पहले 'हिंदी मीडियम', 'ब्लैकमेल' और 'टाइम टू डांस' जैसी फिल्मों के गानों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं।
इस फिल्म को अमित और लवीना भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर जी. अशोक हैं। अशोक इससे पहले साउथ में अनुष्का शेट्टी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘भागमति’ बना चुके हैं। बॉलीवुड में उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ ‘दुर्गामति’ नाम से इसका रीमेक बनाया था।