पंजाब सरकार की तरफ़ से शादी समारोह में हथियार ले जाने या हवाई फायरिंग करने पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके शादियों में गोलियां चलाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वहीं एक ताजा मामला गोराया के गांव चक्क से सामने आया था , जहां सरपंच के पति देसराज में 6 दिन पहले शादी समारोह में मौत हो गई। हालांकि इस मामले पहले परिवार और पुलिस का कहना था कि देसराज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन 17 फरवरी की रात एनआरआई की बेटी के जागो कार्यक्रम की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें देखा जा सकता है कि सरपंच के पति देसराज को गोली लगी।
शमशानघाट से अस्थियों की राख जुटाकर जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर गांव वासियों ने धरना लगाकर इंसाफ की गुहार भी लगाई थी। वहीं सरपंच पति परमजीत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, परिवार वालों ने हार्ट अटैक से मौत बताया था, लेकिन अब उन्होंने बयान बदल दिया है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमशानघाट से अस्थियों की राख जुटाकर बतौर सबूत कब्जे में लिया है। साथ ही वारदात के वक्त के कपड़े भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए जा रहे हैं।
मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाया जाए
मृतक की पत्नी सरपंच नीरू कौर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पति की मौत का कारण परिजनों ने हार्ट अटैक बताया था। इसलिए मैं भी हार्ट अटैक से ही मौत मान रही थी। अब हमने वीडियो देखा है जिसमें दिख रहा है कि मेरे पति की मौत गोली लगने से हुई है। अब मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाया जाए।
पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को अरेस्ट करे। थाना गोराया के सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह ने कहा कि जागो के दौरान जिस युवक ने गोली चलाई उसकी पहचान हरईमानदीप सिंह निवासी बड़ा पिंड के रूप में हुई है। एएसआई सुभाष कुमार के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। बता दें कि उक्त वीडियो 17 फरवरी की है। जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई और सारे सबूत इकट्ठा किए गए हैं।
कैंडिल मार्च निकाला गया
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को जागो कार्यक्रम में ने गोली चलने के साथी मौत का वीडियो सामने आया तो ग्रामीणों इसे हत्या करार दिया था। बता दें कि न्याय की मांग के लिए पहले धरना लगाया फिर कैंडिल मार्च निकाला गया।