उत्तर-पश्चिमी तुर्की में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। सड़क पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से एक के बाद एक करके 7 वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं दर्जनों लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी है।
हालांकि अभी मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना इस्तांबुल से लगभग 150 किलोमीटर दूर साकार्या प्रांत में उत्तरी मरमारा राजमार्ग पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हुई है।