स्पेन में अचानक आई बाढ़ में 51 लोगों की मौत हो गई। साथ ही रास्तों के किनारे खड़ी कई कारें बह गई। कई गांवों में बाढ़ आ गई और रेल लाइनें बाधित हो गईं। स्पेन के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में मंगलावर को कुछ ही घंटों में 12 इंच तक बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में बाढ़ आ गई। वैलेंसिया की सरकार ने बुधवार को बताया कि इस बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ की तबाही मचाते हुए कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सड़कों पर पानी बहता हुआ, दीवारें गिरती हुईं और कारें बहती हुईं नजर आ रही हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। स्पेन की मौसम विज्ञान एजेंसी एईएमईटी ने बताया कि पूर्वी और दक्षिणी स्पेन के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इस सप्ताह के अंत तक जमकर बादल बरसते रहेंगे।
स्कूल-कॉलेज बंद
बारिश के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और वैलेंसिया एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले 12 विमानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। रेस्क्यू टीम ने कुछ शव भी बरामद किए हैं।
बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के 1,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया। स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है।