पटियाला से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो महेन्दरगंज के राजपुरा में स्थित स्कूल ऑफ ऐमीनैस के 3 बच्चे रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनाते हुए तीन बच्चे गाड़ी की चपेट में आ गए। इसके चलते एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 2 गंभीर रुप से घायल है।
तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आए बच्चे
सुत्रों की मानें तो सरकारी सीनियर स्कूल महेन्दरगंज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 3 बच्चे अंबाला साइड की ओर पच्चीस दर्रे के पुल पर सोशल मीडिया पर डालने के लिए एक रील बना रहे थे। रील बनाते हुए वहां तेज रफ्तार से एक गाड़ी आ गई। गाड़ी की बच्चों को खबर नहीं हुई और इसके कारण उन्हें रेल गाड़ी ने चपेट में ले लिया।
एक बच्चे की मौके पर मौत
गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे दोनों बच्चों को गंभीर चोटें लग गई हैं। दोनों को राजपुरा में रहने वाले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी किया गया है। स्कूल की प्रिंसीपल ने हादसे के बारे में बताया कि विद्यार्थी स्कूल में गैर उपस्थित थे इसके बारे में उनके पेरेंट्स को भी नहीं पता था। वहीं जो पुलिस अधिकारी हादसे की जांच कर रहा है उसने बताया कि मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके माता-पिता को दे दिया है।