जालंधर: नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद सभी सियासी दल टिकट को लेकर मंथन कर रहे हैं, वहीं भाजपा ने आज बड़ा फैसला लिया है। भाजपा ने जालंधर के कई नेताओं को पार्टी गतिविधियों के कारण सस्पैंड कर दिया है। बार-बार पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर उन्होंने एक्शन लिया है।
इन नेताओं को किया गया सस्पेंड
बीजेपी के प्रधान सुशील शर्मा ने विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लुधरा को बीजेपी की सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। सुशील शर्मा ने बताया कि जालंधर वेस्ट विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता से निलंबित किया जाता है। उन्होंने बताया कि ये सभी पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे।
पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का लगा आरोप
ऐसा बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं पर पिछले वेस्ट हल्के के उप चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप लगता है। ऐस में कहा जा रहा है कि सभी नेता एक बार फिर से पार्टी जॉइन कर सकते हैं। इससे पहले भी इन सभी नेताओं को शीतल अंगुराल ने आप पार्टी में शामिल किया था हालांकि जब शीतल अंगुराल खुद बीजेपी में चले गए तो उन्होंने इन सारे नेताओं को दोबारा से बीजेपी में शामिल करवा लिया था।