लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के हैबोवाल में स्थित प्रेम विहार में मां और बेटे की एक तेजधार हथियार के साथ हत्या कर दी गई है। हत्या के चार दिन बाद जब शव की बदबू फैली तब मोहल्ले वाले लोगों को घटना के बारे में पता चला। उन्होंने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक और उसके बेटे के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सुत्रों के अनुसार, पुलिस को एक व्यक्ति पर शक हुआ जिसको उन्होंने हिरासत में भी ले लिया है। वहीं सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की भी कोशिश कर रही है ताकि वारदात के बारे में पता चल पाए। उनके अनुसार, महिला सफाई सेविका का काम करती थी और अपने बेटे के साथ रहती थी। उसका अपने पति के साथ कोई विवाद भी चल रहा था जिसके कारण 3-4 साल से दोनों अलग रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पिछले काफी दिनों से सोनिया दिखी भी नहीं थी। मोहल्ले की महिलाएं जब मिलने पहुंचे तो वहां काफी बदबू आ रही थी। इससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने बाकी लोगों को बुलाया जब अंदर से कोई बाहर नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
तेजधार हथियार के साथ हुआ हमला
वहीं जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो महिला और उसका बेटा कंबल लेकर पड़े हुए थे। उन्होंने कंबल ह हटाकर देखा कि माथे पर गहरे घाव के निशान थे। उनका मानना है कि किसी तेजधार हथियार के साथ उन पर हमला हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया है और वहां से सबूत इकट्ठा करने के बाद शव को सिविल अस्पताल में भेज दिया है। वहीं महिला के पति को बुलाकर कार्रवाई भी हो रही है।
4 दिन पहले की गई हत्या
शव की हालत काफी खराब थी ऐसे में पुलिस का कहना है कि मौत 3-4 दिन पहले हुई होगी क्योंकि शव पर खून भी जम गया था। मां-बेटे की हत्या उस समय हुई जब दोनों सोए थे रात के 2-3 बजे घटना हो सकती है क्योंकि दोनों की ओर से खुद को बचाने की कोशिश भी नहीं की गई।
नहीं पता चला हत्या का कारण
जानकारी के अनुसार, सोनिया लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी लेकिन जिस शख्स के साथ वो लिव इन में रह रही थी वो पिछले एक महीने से नहीं आया था। वहीं पुलिस को उसी पर शक है इसलिए उससे पूछताछ भी हो रही है लेकिन हत्या का कारण साफ नहीं पाया है।