ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : आज यानि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। इसी मौके पर डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस पार्टी ने जालंधर में कंपनी बाग पार्क और शास्त्री मार्केट चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मानाया गया।
अपनी नौजवानों को देश की मिट्टी के साथ लगाव होना चाहिए- बेरी
जिला अध्यक्ष शहरी से बात करते हुए राजिंदर बेरी ने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। देश को आजादी दिलाने के लिए महात्मा गांधी जी ने पूर्ण योगदान दिया, हमें इसे याद रखना चाहिए और अपनी युवा पीढ़ी को अपनी इतिहास के बारे में बताना चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि देश की आजादी के लिए कितने महापुरुषों ने बलिदान दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरू, लाला लाजपत रॉय के बलिदान को याद करके नौजवानों को सिख लेनी चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जालंधर कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी, करमजीत कौर चौधरी, नवजोत दया, बलराज ठाकुर, बावा हेनरी, जसलीन सेठी और जालंधर कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।