जालंधर की रहने वाली 22 साल की लड़की की कनाडा में मौत हो गई है। पेड़ के नीचे दबने के कारण 22 वर्षीय लड़की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। मृतक युवती का नाम रितिका राजपुत बताया जा रहा है। वहीं परिवार वाले अपनी बेटी के शव को भारत में लाने के लिए राज्य और केंद्र से गुहार भी लगा चुका है। कनाडा में कुछ बच्चे और लोग मिलकर पैसे इकट्ठे कर रहे हैं ताकि वो रितिका को भारत में भेज पाएं।
किराए पर रहता है परिवार
रितिका की मां किरण राजपूत ने बताया कि हम 2007 में जांलधर में आए थे। तभी से यहां पर किराए पर रहा है। रितिका की मां और पिता जालंधर में अपना एक बुटीक चलाते हैं। उनकी छोटी बेटी नौकरी करती है और बेटा अभी पढ़ रहा है। परिवार की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने अपनी बेटी रितिका को कनाडा भेजा था ताकि वो पैसे कमाकर घर वालों की परेशानियां दूर कर पाए।
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का कर रही थी कोर्स
आपका बता दें कि रितिका कनाडा में ऑनलाइन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट का कोर्स कर रही थी लेकिन 7 दिसंबर को जेम्स लेक के पास देर रात एक पेड़ गिरा। पेड़ गिरने से वह जख्मी हो गई और उसकी मौत हो गई।