पंजाब सरकार ने सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुटि्टयां का ऐलान कर दिया है। इस बार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी रहेंगी। इसके बाद, 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। उक्त आदेश पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पंजाब - हरियाणा में 9 दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार लोगों को अभी 20 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर पंजाब के शहरों में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पिछले दो तीन दिनों से अबोहर व आसपास के इलाके में जमकर कोहरा पड़ रहा है। जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सुबह के समय जमीन कोहरे से सफेद दिखाई दे रही है। शुक्रवार तक कोल्ड-वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के 11 जिलों के लिए और हरियाणा के 16 जिलों में जारी किया गया है।
पंजाब के 11 जिलों में अलर्ट
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है और पाला पड़ने की भी संभावनाएं हैं।