जालंधर के आदमपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। शहर में एक दोस्त ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त पर तेजधार हथियार के साथ हत्या कर डाली है। मरने वाले युवक की पहचान महादीपुर पश्चिम बंगाल निवासी के तौर पर की गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और उस पर कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
एफ.आई. आर करवाई दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जमीनदार के बयान पर एफ.आई.आर दर्ज कर ली है। मृतक आदमपुर में जमीनदार के यहां ही काम करता था। वहीं आरोपी आदमपुर में किसी अन्य जमीनदार के काम करता था। बीती रात दोनों एक साथ शराब पीने गए। दोनों ने साथ में शराब पी और फिर किसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई। इसके बाद तेजधार हथियार के साथ एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी ने तेज धार हथियार के साथ पहले अपने दोस्त की छाती और फिर गर्दन पर वार किया। जब अगले दिन वो काम पर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरु हुई। तलाश के दौरान पता चला कि उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी है। मामले की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली उन्होंने जांच शुरु कर दी। जांच के बाद दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद देर रात उसकी गिरफ्तारी भी हो गई। इसके साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।