पंजाब-हरियाणा के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज उनके अनशन का 22वां दिन है। डल्लेवाल को कैंसर की बीमारी है और उनकी हालत ज्यादा खराब हो रही है। वहीं उन्होंने इलाज करवाने से भी मना कर दिया है। ऐसे में उनकी सेहत का हाल पूछने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आज खनौरी बॉर्डर पहुंचे हैं।
सिर्फ पानी पी रहे डल्लेवाल
डॉक्टर्स के अनुसार, डल्लेवाल के शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कुछ भी नहीं खाया है वो सिर्फ पानी पी रहे हैं। उनको इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा हो गया है। संक्रमण से बचाने के लिए उनसे मिलने आने वाले लोगों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी जा रही है। सेहत व परिवार कल्याण विभाग की डायरेक्टर डॉ. हतिंदर कौर कलेर डल्लेवाल के स्वास्थ्य का हाल जानने खनौरी बॉडर पहुंचे हैं।
कल दोपहर 12 बजे रोकेंगे ट्रेंने
वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर घोषणा की है कि वो 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन के अंतर्गत ट्रेन रोकेंगे।
पंजाब और हरियाणा सांसदों से अपील
जत्थेदार ने कहा कि पंजाब का किसान बुरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के सांसदों से अपील की है कि वे साथ आएं और संसद में इस मुद्दे पर बात करें। इसके अलावा डीसी प्रीति यादव और एसएसपी नानक सिंह ने भी किसान नेता डल्लेवाल की सेहत का हाल जानने खनौरी बॉर्डर पहुंचे।