YouTube ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 9.5 मिलियन से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है। कंपनी की तरफ़ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो पिछले साल अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 के बीच यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। यूट्यूब से डिलीट किए गए वीडियो में से सबसे ज्यादा भारतीय क्रिएटर्स की तरफ़ से अपलोड किए गए थे।
इन कारणों से हटाए गए वीडियो
बता दें कि भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों से भी यूट्यूब ने नियमों के उल्लंघन करने वाले वीडियोज को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है। जिसमें 81.7 प्रतिशत वीडियो स्कैम, भ्रामक और स्पैम होने के कारण हटाए गए। इसी तरह 6.6 प्रतिशत वीडियो उत्पीड़न, 5.9 बच्चों की सुरक्षा, 3.7 प्रतिशत हिंसक होने के चलते हटाए गए हैं।
48 लाख चैनल भी बंद
ये वीडियो हटाने के साथ-साथ कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच लगभग 48 लाख चैनलों को भी टर्मिनेट किया है। इसके अलावा पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले 130 करोड़ कमेंट भी डिलीट किए गए हैं।