हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस पूरी दुनिया में ठप पड़ी थी और अब YouTube के ठप होने की खबर है। YouTube यूजर्स को एप और वेबसाइट दोनों पर दिक्कत हो रही है। लोग एप और साइट दोनों को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। DownDetector के मुताबिक आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से लोगों को YouTube पर दिक्कत हो रही है।
कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया था। इसकी वजह से लाखों कम्प्यूटर्स और लैपटॉप ने काम करना बंद कर दिया था। माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब यूट्यूब ने भी काम करना बंद कर दिया है। कई यूजर्स यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
दोपहर डेढ़ बजे से होने लगी दिक्कत
यूट्यूब का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब ऐप और वेबसाइट पर वीडियो देखने में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड भी नहीं हो रहा है। आज यानी सोमवार की दोपहर 1:30 बजे यूट्यूब का सर्वर डाउन होने की शिकायतें आने लगी थीं। वहीं 3:15 तक ये परेशानी और बढ़ गई।
क्या है वजह?
यूट्यूब अचानक से कैसे डाउन हो गया, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। यूट्यूब ने भी अभी तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट और सपोर्ट पेज पर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। खबरों की मानें तो यूट्यूब के सर्वर में कोई छोटा ग्लिच होगा, जिसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा।