खबरिस्तान नेटवर्क: अमृतसर से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक को कुछ लोगों ने घेरकर गोली मार डाली है। जिस युवक को गोली मारी है वो सैलून का मालिक है। यह घटना देर रात हकीमा गेट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवक का नाम संदीप सिंह बताया जा रहा है और वह अपनी पत्नी के साथ बाजार से वापिस आ रहा था। घायल संदीप ने यह बताया कि उसकी सैलून की दुकान है। इस दौरान 10 युवक उसके पास दुकान पर बाल कटाने के लिए आए।
पत्नी के साथ लौट रहा था घर
जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह इलाके में अपना सैलून चलाता है। उसकी दुकान में कुछ युवक रुटीन में कटिंग, शेव करवाने के लिए आते हैं। उन्हीं युवकों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी युवकों ने रंजिश के अंतर्गत बुधवार की रात में अपनी पत्नी के साथ घर आ रहे संदीप को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान पहले उन्होंने संदीप के साथ मारपीट की और फिर पिस्तौल निकालकर उस पर गोलियां चला दी। गोलियां चलने के बाद संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया।
अस्पताल में करवाया गया भर्ती
इसके बाद तुरंत संदीप की पत्नी उसको अमृतसर के सिविल अस्पताल में ले गई। वहां पर उसे भर्ती करवाया गया। वहीं उसने रोते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने यह बताया है कि संदीप के पैर में गोली लगी है और इस पूरी घटना की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस कानून के मुताबिक बनती कार्रवाई कर रही है।