खबरिस्तान नेटवर्क: बुधवार रात में हुई बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। ऐसे में गर्मी से थोड़ी लोगों को राहत भी मिली है। वहीं बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में आज बारिश और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं शनिवार को भी राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
0.3 डिग्री सेल्सियस आई गिरावट
ताजा आंकड़ों की मानें तो राज्य में औसत से ज्यादा तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आई है। इसके बाद भी तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना हुआ है। सबसे ज्यादा तापमान बठिंडा में दर्ज हुआ है। बठिंडा में तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं सामान्य से तापमान 2.4 डिग्री ज्यादा है।
कई जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा
वहीं कुछ जिले ऐसे में हैं यहां तापमान सामान्य से ज्यादा भी है जैसे अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली।
13 जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
वहीं आज पंजाब के 13 राज्यों में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी हुआ है। 8 जिले पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रुपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ और नवां शहर में बारिश और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में बारिश और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब में 40 किमी रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी।
बारिश के कारण 13 लोगों की मौत
इसके साथ ही यूपी बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश और बिजली-आंधी चली। यूपी में बीते 24 घंंटों में बारिश के चलते 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बिजली आंधी से अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5, अमेठी और बस्ती में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं यूपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।