अमृतसर में एक युवक का चाइना डोर से गला कटने की खबर सामने आई है। इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया। जिसके बाद युवक के पिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लोगो से अपील की कि वह खूनी डोर का इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही युवक के पिता ने कहा की उनका बेटा अल्फ़ा वन पुल से नीचे आ रहा था। जहां उसकी गर्दन के चाइना डोर लिपट गया, जिसके बाद बेटे को10 टांके लगे और बड़ी मुश्किल से बेटे की जान बची।
इसके बाद पिता ने सोशल मीडिया पर प्रशासन से अपील की है कि उनके बेटे की यह हालत चाइना डोर के कारण है। इसलिए प्रशासन को यह डोर बंद कर देना चाहिए ताकि किसी और को ऐसा नुकसान न हो।