अमेरिका के न्यूयॉर्क में रिहायशी इमारत में आग लगने से एक भारतीय पत्रकार की मौत हो गई। इंडियन एंबेसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मृतक की पहचान 27 साल के फाजिल खान के रूप में हुई है।
23 फरवरी को लगी थी आग
इंडियन एंबेसी ने कहा कि 23 फरवरी को हार्लेम इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लग गई थी। इसमें 27 साल के फाजिल खान की मौत हो गई। हमें दुख है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। उनका शव भारत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे।
लिथियम बैटरी की वजह से लगी आग
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक ई-बाइक में लगने वाली लिथियम-आयन बैटरी की वजह से इमारत में आग लगी थी। जिसमें 17 लोग झुलस गए थे। इसी हादसे में ही आग लगने की वजह से फाजिल की मौत हुई है।
दिल्ली का रहने वाला था फाजिल
दिल्ली के रहने वाले फाजिल ने 2020 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद से वो 'द हेचिंगर रिपोर्ट' में जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रहा था। 'द हेचिंगर रिपोर्ट' एक नॉन प्रॉफिट न्यूजरूम है। ये शिक्षा के क्षेत्र में असमानता और इनोवेशन पर रिपोर्टिंग करता है।