अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार,19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच है। जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। देश विदेश के लोग फ्लाइट व होटलों की बुकिंग के लिए टूट पड़े है।
होटलों के रेट पहुंचे लाखों में
अहमदाबाद और करीबी शहरों के फाइव, थ्री स्टार और अन्य होटल के रूम की डिमांड काफी बढ़ गई है। बता दें कि आईटीसी नर्मदा होटल के सभी 291 रूम बुक है। एक रूम 3 लाख रुपए तक मिल रहा है। आम होटलों में 3 से 4 हजार रुपए का रुम 7 गुना महंगा हो गया है। वहीं लोग 100 किमी तक दूर बुकिंग कर रहे है।
फ्लाइट का किराया 3 से 5 गुना ज्यादा
अहमदाबाद फ्लाइट का किराया पांच हजार से बढ़कर 25 हजार रुपए हुो गया है। दिल्ली और मुबंई से किराया 7 हजार से बढ़कर 35 से 50 हजार तक हो गया है। रेलवे ने मुबंई से स्पेशल ट्रेन चलाना का ऐलान भी किया है।
पीएम के साथ 8 राज्यों के सीएम भी होंगे मौजूद
अहमदाबाद के 130,000 सीटों वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह अहम मुकाबला दो सबसे बड़े क्रिकेटिंग नेशन के बीच खेला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह, आठ राज्यों के सीएम, रिजर्व बैंक गवर्नर समेत 100 वीवीआईपी भी पहुंचेंगे। भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम रविवार को मैच से पहले एक एयर शो आयोजित करने वाली है।
विजेता को 33 करोड़ का इनाम
इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपए है। वीनर को 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपये) और रनरअप को 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपए) मिलेंगे। पहले सेमीफ़ाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराया जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को तीन रनों से हराया