लोकसभा-राज्यसभा दोनों में सदनों में छठे दिन जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा को हिंसा करने वाली पार्टी बताया। राहुल ने कहा कि जो लोग 24 घंटे हिंदू कहते है वो हिंसा-हिंसा करते है। वहीं इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया। अमित शाह ने राहुल से माफी मांगने की मांग की। बाद में राहुल गांधी ने विभिन्न धर्मगुरुओं की तस्वीरें भी दिखाईं।
राहुल शिवजी की तस्वीर लेकर पहुंचे
राहुल भगवान शिव की फोटो लेकर सदन पहुंचे और कहा कि अपने डर का सामना करने और कभी न डरने का विचार शिव की छवि में दर्शाया गया है। शिव ने मृत्यु को अपनी गर्दन से एक इंच दूर रखा है। शिव के गले के पास सांप का मतलब है कि आपको सत्य को स्वीकार करना चाहिए और उससे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। यही वह भावना है जिसके साथ हमने लड़ाई लड़ी। त्रिशूल को बाएं कंधे के पीछे रखा गया है। यह हिंसा का प्रतीक नहीं है।
जब हमने भाजपा से लड़ाई लड़ी, तो हम हिंसक नहीं थे। जब हमने सत्य की रक्षा की, तो हमारे अंदर हिंसा का एक अंश भी नहीं था। अब सत्य, साहस और अहिंसा के विचार से तीसरा विचार उभरता है। वह विचार है 'अभय मुद्रा', जो कांग्रेस पार्टी का प्रतीक है!
डरो मत-डराओ मत, भाजपा सबको डरा रही
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इन सभी को देखकर हमें क्या सीख मिलती है कि हमें डरना नहीं है। उन्होंने अभय मुद्रा का जिक्र करते हुए सभी धर्मगुरु कहते हैं कि डरो मत-डराओ मत। लेकिन खुद को हिंदू कहने वाली भाजपा और यह सरकार लगातार सबको डरा रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी समेत संपूर्ण सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी पर पलटवार कर दिया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हमले के बाद पीएम मोदी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है।
अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है। अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है। हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है। लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं।
INDIA गुजरात में बीजेपी को हराएगा
राहुल गांधी ने बीजेपी को चैलेंज किया है कि वह इस बार हम गुजरात में उन्हें हराएंगे। राहुल ने कहा गुजरात में मेरी कपड़ा व्यापारियों से बात हुई। उन्होंने कहा अरबपतियों की मदद के लिए नोटबंदी और जीएसटी लाई गई। नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए के लिए काम करते हैं। हम आपको गुजरात में हराएंगे, लिखकर ले लो। गुजरात में इंडिया गठबंधन NDA को हराने जा रहा है।
हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत- अमित शाह
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं। शायद वे नहीं जानते कि इस देश में करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं। हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।