पंजाब और हरियाणा बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल जालंधर के साथ-साथ पंजाब में कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से राहत मिली।
वहीं हरियाणा प्रदेश के कैथल, झज्जर, बहादुरगढ़, पानीपत में 24 घंटे के दौरान बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इसके साथ ही दो जिले हिसार और कैथल में आकाशीय बिजली गिरने के भी मामले आए हैं। कैथल के बालू में खेतों में भूसा निकाल रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत भी हो गई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जींद, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सिरसा, हिसार, पानीपत, अंबाला और यमुनानगर में यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि के असार हैं।
मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को एडवाइजरी जारी कर गेहूं और सरसों की फसल को कटाई के बाद सुरक्षित स्थानों पर रखने को कहा है ताकि बारिश से फसल को नुकसान न हो।आपको बता दें कि फिलहाल पंजाब की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। ऐसे में बारिश से किसानों को नुकसान होने की आशंका है।