पंजाब और हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। जिसके कारण 3 और 4 अप्रैल को तेज हवाएं चलेंगी। वहीं कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। 3 और 4 अप्रैल को हरियाणा के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। जबकि 5 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है।
2 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया। जिसका असर तीन और चार अप्रैल को देखने को मिलेगा। आज कई हिस्सों में बारिश हो सकती है और दिन में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है। वहीं 3 और 4 अप्रैल को पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, जिंद, हरियाणा, भिवानी, दादरी में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। 4 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 03 से 06 अप्रैल के बीच आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में हीटवेव की स्थिति रहेगी. वहीं, गंगीय पश्चिम वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश में 4 से 6 अप्रैल के बीच हीटवेव रहेगी।
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक , आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम का ये मिजाज 5 अप्रैल तक जारी रह सकता है।