रूस के सारातोव में एक ड्रोन ने 38 मंजिला रिहायशी इमारत वोल्गा स्काई पर टक्कर मार दी है। जिसमें अब तक 2 लोग घायल बताए जा रहे है। मॉस्को के गर्वनर ने दावा किया कि यूक्रेन ने इस ड्रोन हमले को अंजाम दिया है। इस हमले ने इस क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है। वहीं, ये हमला अमेरिका में स्थित वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर(WTO) जैसा है।
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए कई वीडियो में नुकसान की भयावहता को दिखाया गया है। जिसमें इमारक का एक किनारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और कई मंजिलों पर खिड़कियां टूट गई हैं।
एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के कारण आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत फीडबैक दी क्योंकि डॉक्टर उसके ठीक होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद कई बार हो चुका हमला
रिपोर्ट के मुताबिक हमला सरातोव राज्य के एंगेल्स शहर में हुआ। एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस है। रूस - यूक्रेन जंग के शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन कई बार इस पर हमला कर चुका है।
सबसे ऊंची बिल्डिंग को बनाया गया निशाना
यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया और करीब 20 ड्रोन दागे। हमले में बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
20 से ज्यादा गाड़ियों का नुकसान
हमले की वजह से बिल्डिंग के नीच खड़े 20 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने सरातोव में यूक्रेन के 9 ड्रोन मार गिराए हैं।