ख़बरिस्तान नेटवर्क, बठिंडा : विजिलेंस की टीम पूर्व वित्त मंत्री और मौजूदा भाजपा नेता मनप्रीत बादल की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। अब जानकारी सामने आई है कि विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के करीबी शराब कारोबारी के घर पर भी रेड की है।
विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के मामले में करनी थी पूछताछ
बताया जा रहा है कि विजिलेंस बठिंडा में बादल के नजदीकी शराब कारोबारी जसविंदर जुगनू के घर रेड की। हालांकि विजिलेंस टीम के हाथ कुछ नहीं लगा क्योंकि जुगनू के घर पर कोई नहीं था। जुगनू के घर रेड करने पहुंचे विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि प्लॉट घोटाले में जुगनू से रूटीन की पूछताछ करनी थी। इसी के चलते विजिलेंस टीम आज उनके घर पहुंची। लेकिन पता चला कि जुगनू के घर पर कोई नहीं है।
ऑफिस में भी रेड कर चुकी है विजिलेंस
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी विजिलेंस उक्त शराब कारोबारी के दफ्तर में रेड की गई थी। इस दौरान उसके ऑफिस से कंप्यूटर और डी.वी.आर. जब्त किए गए थे। विजिलेंस प्लाट की बोली वाले कंप्यूटर की तलाश कर रही है जिसके चलते ये कार्रवाई की जा रही है।
बठिंडा कोर्ट ने मनप्रीत के खिलाफ जारी किए हैं गिरफ्तारी के वारंट
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनप्रीत बादल के खिलाफ कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बठिंडा दलजीत कौर की कोर्ट ने यह वारंट जारी किया। इसमें बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो थाने को मनप्रीत बादल को अरेस्ट कर पेश करने को कहा।
इससे पहले मनप्रीत बादल के विदेश भागने की संभावना तो देखते हुए उनका लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश न छोड़ सकें।